HomeShare Marketडी-लिस्टिंग के मूड में यह कंपनी, शेयर में 20% की तूफानी तेजी,...

डी-लिस्टिंग के मूड में यह कंपनी, शेयर में 20% की तूफानी तेजी, लगा अपर सर्किट  

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में लिस्टेड श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Shreyas Shipping & Logistics) के शेयर में सोमवार को तूफानी तेजी रही। बीएसई पर इस शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 312.60 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि 25 अगस्त, 2022 को शेयर ने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 413 रुपये को टच किया था। वहीं, 27 मार्च को 212.20 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

तेजी की वजह
श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 24 मई को होने वाली है। इस मीटिंग में शेयरों को हटाने यानी डी-लिस्टिंग के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह कंपनी की स्वैच्छिक डी-लिस्टिंग का प्रस्ताव होगा। यह कंपनी ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप की इकाई है। 

कंपनी बेचने जा रही अपना यह कारोबार, मंजूरी मिलते ही शेयरों को बेचने की लगी होड़, 10% टूटा भाव

डी-लिस्ट करने का मकसद 
कंपनी के प्रमोटर ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड ने श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स में पब्लिक शेयरहोल्डिंग के सभी शेयरों को हासिल करने का इरादा जाहिर किया है। यही वजह है कि कंपनी के इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज से डी-लिस्ट किया जाएगा। इससे ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी का पूर्ण स्वामित्व हासिल करने में सक्षम होगी।

31 मार्च, 2023 तक प्रमोटर्स के पास श्रेयस शिपिंग में 70.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग में व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी 24.03 प्रतिशत है। शेष 5.53 प्रतिशत हिस्सेदारी एनआरआई, कॉर्पोरेट निकाय और अन्य के पास है।

प्रॉफिट में गिरावट 
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 18 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की जानकारी दी है। यह साल-दर-साल (YoY) आधार पर 60 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है। एक साल पहले की तिमाही में परिचालन से राजस्व 29 प्रतिशत कम हो गया है। पहले यह 115 करोड़ रुपये था, जो अब 81 करोड़ रुपये हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular