HomeShare Marketडी-मर्जर के बाद हर 10 पर 1 शेयर देने का ऐलान, होटल...

डी-मर्जर के बाद हर 10 पर 1 शेयर देने का ऐलान, होटल कारोबार से अलग हो रही यह कंपनी 

ऐप पर पढ़ें

ITC Share: देश के अलग-अलग कारोबार में सक्रिय कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने होटल कारोबार के डी-मर्जर के लिए शेयरों के बंटवारे पर मुहर लगा दी है। आईटीसी के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल का एक शेयर मिलेगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। अभी आईटीसी लिमिटेड के शेयर की कीमत 448.95 रुपये है।

क्या है डी-मर्जर

आपको बता दें कि डी-मर्जर प्रक्रिया के तहत आईटीसी अपने होटल कारोबार से अलग हो जाएगी। आमतौर पर कंपनियां स्वैच्छिक या नियमों या फिर किसी अन्य कारणों से डी-मर्जर की योजना पर काम करती हैं। इसके जरिए कंपनी अपने कारोबार को समेटने या अलग होने या अन्य फैसले ले सकती है।

सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाई मुसीबत, 15 महीने के हाई पर पहुंची महंगाई

जून तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में आईटीसी लिमिटेड का प्रॉफिट 16.08 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,180.12 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रॉफिट 4,462.25 करोड़ रुपये था। आईटीसी लिमिटेड ने बताया कि अवधि में उसकी परिचालन आय छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,639.48  करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये थी।

कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर बना रॉकेट, लगातार चढ़ रहा शेयर, 5 दिन में 72% चढ़ा भाव, ₹55 है दाम ​​​​​​​

तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 12,421.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से 12.53 प्रतिशत कम है। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.92 प्रतिशत घटकर 19,361.78 करोड़ रुपये रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular