HomeShare Marketडीमर्जर के बाद ₹180 तक पहुंच सकता है इस सरकारी कंपनी का...

डीमर्जर के बाद ₹180 तक पहुंच सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर भाव, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

ऐप पर पढ़ें

एनएमडीसी के डीमर्जर के बाद एनएमडीसी के शेयर आने वाले कुछ दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। बता दें एनएमडीसी ने नगरनार में 3 मिलियन टन (एमटीपीए) इस्पात संयंत्र स्थापित करने में कुल 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए, जो रिटर्न अनुपात को खराब कर रहा था। एमके ग्लोबल ने कहा कि इस्पात संपत्ति को अलग करना सही रणनीति है। इसको देखते हुए एमके ग्लोबल ने एनएमडीसी के शेयर 180 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

तेजी के बाद इस PSU कंपनी के शेयरों में आई गिरावट, एक्सपर्ट को भरोसा ₹40 करेगा पार 

अगर एनएमडीसी पर ब्रोक्रेज रिपोर्ट की बात करें तो कुल 18 एनॉलिस्ट में से 13 ने खरीदारी और एक ने होल्ड की बात कही है। अगर एवरेज टारगेट प्राइस की बात करें तो एनएमडीसी 137.39 रुपये तक पहुंच सकता है।  अभी गुरुवार को यह 117.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह से अभी इसमे एवरेज 17.38 फीसद की उछाल की संभावना है। वहीं, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 180 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

क्यों है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

घरेलू ब्रोकरेज का मानना है कि शेयरधारकों के लिए अनलॉकिंग वैल्यू के अलावा, डीमर्जर से एनएमडीसी के रिटर्न प्रोफाइल में भी सुधार होगा। एनएमडीसी ने 28 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट के साथ 3 एमटीपीए की अपनी स्टील को डीमर्ज किया। एमके ने कहा कि भारत सरकार ने स्टील परिसंपत्ति में अपनी पूरी 60.8 फीसद हिस्सेदारी को बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular