NMDC Steel Share Price: डीमर्जर के बाद एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel LTD) के शेयर राकेट की तरह भाग रहे हें। इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। आज यानी गुरुवार सुबह एनएमडीसी स्टील के शेयरों में 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। एनएसई में सुबह इस सरकारी कंपनी के शेयर 36.45 रुपये पर खुले और 35.75 रुपये दिन के लो बनाने के बाद अब तक के हाई 36.75 रुपये पर पहुंच गए।
बता दें, कंपनी की मार्केट वैल्यू 1077 करोड़ रुपये है। बता दें, डीमर्जर के बाद कंपनी की लिस्टिंग धमाकेदार तरीके से हुई थी। और लगातार दो दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। एनएमडीसी स्टील माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनएमडीसी से अलग होकर बनी है। सरकार की एनएमडीसी स्टील में हिस्सेदारी 60.79 फीसद है। सरकार को पिछले महीने कंपनी की लिस्टिंग को लेकर अप्रूवल मिला था।
अडानी एंटरप्राइजेज के 3.9 करोड़ शेयर बेच दिए गए, खबर सुन निवेशकों में हड़कंप, 4% तक टूटा भाव
अगर एनएमडीसी स्टील के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 20 फरवरी 2023 को 31.75 रुपये पर था। इस लेवल से वह दो दिन में 34.95 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद इस स्टॉक में गिरावट का दौर चला और 24 फरवरी को पुन: 31.95 रुपये पर आ गया। यहां से एक बार फिर एनएमडीसी स्टील मजबूत हुई और तेजी के ट्रैक पर चढ़ते हुए 36.75 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।
पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार, SBI, बंधन बैंक, एक्सिस और सिटी यूनियन बैंक के शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
शेयर इंडिया के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंड रवि सिंह कहते हैं, “स्टील बिजनेस के डीमर्जर के बाद एनएमडीसी स्टील के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जोकि प्रत्याशित था। टेक्निकल सेटअप में मोमेंटम मजबूत दिखा रहा है। शार्ट टर्म टारगेट प्राइस 44 रुपये तय किया गया है।”
कैसा रहा रिजल्ट
कम मुनाफे के कारण दिसंबर तिमाही के लिए एनएमडीसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट आधे से अधिक घटकर 904 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,047 करोड़ रुपये था। इसकी कुल आय भी एक साल पहले की तिमाही के 6,026.68 करोड़ रुपये से घटकर 3,924.75 करोड़ रुपये रह गई।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)