HomeShare Marketडीजीसीए का गो फर्स्ट की उड़ान तैयारियों का विशेष ऑडिट शुरू

डीजीसीए का गो फर्स्ट की उड़ान तैयारियों का विशेष ऑडिट शुरू

ऐप पर पढ़ें

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने परिचालन बंद कर चुकी एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) की उड़ान बहाली की तैयारियों के आकलन के लिए उसकी इकाइयों का विशेष ऑडिट मंगलवार से शुरू कर दिया। नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों की एक टीम गो फर्स्ट के मुंबई स्थित परिसरों का विशेष ऑडिट करने के लिए पहुंची। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गुरुवार को डीजीसीए की टीम गो फर्स्ट की दिल्ली स्थित इकाई का आकलन करेगी। उसी दिन इस विशेष ऑडिट की रिपोर्ट भी जमा कर दिए जाने की उम्मीद है। डीजीसीए की टीम गो फर्स्ट की दिल्ली एवं मुंबई स्थित इकाइयों का जायजा लेकर उड़ानें दोबारा शुरू करने से जुड़ी तैयारियों का भौतिक सत्यापन करेगी।

यह भी पढ़ें: गो-फर्स्ट एयलाइन के बंद होने के बाद हवाई किराए में मनमानी बढ़ोतरी पर मोदी सरकार सख्त

दरअसल दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन के समाधान पेशेवर की तरफ से 28 जून को पेश पुनरुद्धार योजना पर गौर करने के बाद नियामक ने इसकी तैयारियों का विशेष ऑडिट करने का फैसला किया है। इस ऑडिट के नतीजे पर ही दोबारा उड़ानें शुरू करने के बारे में कोई फैसला किया जा सकेगा।     
 गो फर्स्ट की उड़ानों का परिचालन तीन मई से ही बंद चल रहा है। एयरलाइन ने छह जुलाई तक उड़ानें बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान एयरलाइन ने वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी भी लगाई जिस पर उसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी भी मिल चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular