HomeShare Marketडिविडेंड बांट रही है यह सरकारी कंपनी, Ex डेट आज, कंपनी को...

डिविडेंड बांट रही है यह सरकारी कंपनी, Ex डेट आज, कंपनी को मिला ₹1860 करोड़ का ऑर्डर

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: अगर आप किसी डिविडेंड देने वाले सरकारी कंपनी पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयरों में पिछले 3 साल के दौरान 400 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी ने अब डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी आज यानी सोमवार को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही है। 

यह भी पढे़ंः 21 महीने बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी किस्मत चमकी,एक्सपर्ट बोले 540 रुपये तक जाएगा भाव

कितना डिविडेंड दे रही है कंपनी (Bharat Dynamics Dividend Stock)

भारत डायनेमिक्स ने 7 फरवरी को हुई बोर्ड की मीटिंग के बाद शेयर बाजार को बताया था कि कंपनी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 8.15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2023 यानी आज है। बता दें, बीएसई में कंपनी के एक शेयर का भाव दोपहर 1.30 बजे 3.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 903 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले कंपनी के शेयरों का भाव सोमवार को 922 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। 

सरकारी कंपनी ने शेयर बाजार में किया धमाकेदार एंट्री, स्टॉक खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक 

3 साल में 400 प्रतिशत तक का रिटर्न 

20 मार्च 2020 को भारत डायनेमिक के एक शेयर का भाव 181.55 रुपये था। जोकि आज दोपहर में 922 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा। यानी इन 3 सालों में पोजीशनल निवेशकों को कंपनी ने 400 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 13 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1026.95 रुपये है। 

बेंगलुरू से आई अच्छी खबर 

भारत डायनेमिक्स के निवेशकों के लिए बेंगलुरू से अच्छी खबर आई है। कंपनी ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान 10 MoU साइन किए हैं। भारत डायनेमिक्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें 225 मिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का ऑर्डर मिला है। भारत सरकार के अप्रूवल के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular