ऐप पर पढ़ें
डिविडेंड देने की तैयारियों में जुटी कंपनी कमिंस इंडिया के शेयरों में आज (9 फरवरी 2023) को तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गुरुवार की सुबह 10 प्रतिशत तक चढ़ गए। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 1616.50 रुपये तक पहुंच गया था। बता दें, कंपनी ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
डिविडेंड भी देने जा रही है ये कंपनी
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कमिंस इंडिया लिमिटेड ने बताया, “कंपनी की बोर्ड मीटिंग 8 फरवरी 2023 को हुई थी। इसी मीटिंग में निवेशकों को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 12 रुपये के डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को तय किया है।” बता दें, कंपनी योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 8 मार्च 2023 को करेगी।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक
शानदार हैं तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2144.11 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इसी तिमाही में एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू 1700.67 करोड़ रुपये था। यानी साल दर साल के हिसाब देखें तो कंपनी का ग्रोथ 26 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी घरेलु सेल्स 1603 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में यह 27 प्रतिशत अधिक है। बता दें, साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत बढ़ा है।
यस बैंक के शेयर बेचें, होल्ड करें या खरीदें? जानें एक्सपर्ट्स राय