ऐप पर पढ़ें
visaka industries stock split: विसाका इंडस्ट्रीज ने हाल ही में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया था। अब कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो गया है। बता दें, विसाका इंडस्ट्रीज के शेयरों के बंटवारे के लिए तय रिकॉर्ड डेट मई में ही है।
कब है रिकॉर्ड डेट (visaka industries stock split record date)
विसाका इंडस्ट्रीज की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2023 तय हुई है। यानी निवेशकों को रिकॉर्ड डेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने 60 दिन में किया पैसा डबल, q4 रिजल्ट से निवेशक गदगद
शेयर बाजार में कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 402.55 रुपये के लेवल पर पहुंच कर यह स्टॉक बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11.59 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले इस डिविडेंड स्टॉक पर दांव लगाकार होल्ड करने वाले निवेशकों को 23.60 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो चुका है। विसाका इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 664 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 322 रुपये प्रति शेयर है।