HomeShare Marketडिविडेंड देने की खबर से इस स्टॉक को खरीदने की होड़, अरबतपि...

डिविडेंड देने की खबर से इस स्टॉक को खरीदने की होड़, अरबतपि ने गिरवी रखे हैं कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

Hindustan Zinc Ltd share dividend: शेयर बाजार की रिकॉर्ड हाई के बीच गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के शेयरों में भी तूफानी तेजी आई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई इंडेक्स पर शेयरों ने 7.19 प्रतिशत तक की लंबी छलांग लगाई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 335.90 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1,40,780 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। 

क्या है तेजी की वजह 
चालू वित्त वर्ष के लिए हिंदुस्तान जिंक ने अंतरिम डिविडेंड देने की योजना बनाई है। बीएसई और एनएसई को एक कॉर्पोरेट फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि यह निर्णय शनिवार, 8 जुलाई को उसके बोर्ड सदस्यों की बैठक में लिया जाएगा। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए पात्रता की रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 15 जुलाई, 2023 तय की है।

रॉकेट बनने के बाद अब कंगाल करने लगा ₹17 का यह शेयर, लगातार लग रहा लोअर सर्किट

शेयरों का हाल
पिछले एक हफ्ते से हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक साल में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में 22% की बढ़त के मुकाबले हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 35% की बढ़ोतरी हुई है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने 19 जनवरी 2023 को 383 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। वहीं, 6 जुलाई 2022 को शेयर की कीमत 242.40 रुपये पर आ गई थी। शेयरों में यह 52 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट थी।

मार्च तिमाही के नतीजे
FY23 की मार्च तिमाही में हिंदुस्तान जिंक के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹2583 करोड़ रह गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹2928 करोड़ था। कंपनी की कुल बिक्री 3 प्रतिशत गिरकर ₹8509 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹8797 करोड़ थी। जिंक की बिक्री में सबसे ज्यादा 9 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अन्य धातुओं की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई।

 गजब का IPO: ₹80 पर आया था, अब ₹1.28 लाख के निवेश को बना दिया ₹12.88 लाख, निवेशक गदगद  

वेदांता ने गिरवी रखे शेयर
हाल ही में अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास हिंदुस्तान जिंक के 13.94 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 3.3 प्रतिशत गिरवी रखा है। इसके साथ ही वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी लगभग सारी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है। वेदांता की हिंदुस्तान जिंक में 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular