ऐप पर पढ़ें
Defense Stock: जहाज निर्माण से जुड़ी मल्टीबैगर कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। बता दें कि कंपनी के शेयर कल यानी 20 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 30 मई, 2023 को 6.86 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। यह डिविडेंड पहले भुगतान किए गए 9.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त था।
सालभर से कम में 174 पर्सेंट चढ़ गए शेयर
फाइनल डिविडेंड की घोषणा के बाद से बीएसई पर स्टॉक 174 पर्सेंट यानी 1394.55 रुपये चढ़ गया है। बता दें कि 30 मई, 2023 को डिफेंस स्टॉक 801.45 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि सोमवार को स्टॉक बीएसई पर 3.11 पर्सेंट गिरकर 2196.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 2,483 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 412.45 रुपये है।
ऐसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में मझगांव डॉक ने अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल बेसिस पर 40 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 224.8 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 314 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 2.6 पर्सेंट गिरकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2172.8 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में रेवेन्यू 2230 करोड़ रुपये था।
क्या करती है कंपनी
बता दें कि मजगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड की स्थापना साल 1934 में हुई थी। मजगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड का मुख्य काम भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोतों और पनडुब्बियों का निर्माण करना है। इसके अलावा, कंपनी टैंकर, मालवाहक थोक वाहक, यात्री जहाज और घाट भी बनता है। वहीं, कंपनी की प्रमुख गतिविधियों में जहाज निर्माण, जहाज की मरम्मत और अपतटीय संरचनाओं का निर्माण शामिल है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।