HomeShare Marketडिफेंस स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, कीमत...

डिफेंस स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, कीमत ₹100 से कम

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने डिविडेंड (Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान शुक्रवार को किया है। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 288 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है यह स्टॉक, 725 रुपये तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश

कितना डिविडेंड दे रही है कंपनी? (Apollo Micro Systems Dividend Record Date)

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के बोर्ड निवेशकों ने को 2.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 22 सितंबर 2023 की तारीख यानी शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

मुकेश अंबानी ने दिया रिलायंस के निवेशकों को बड़ा तोहफा, जियो के शेयरों का इंतजार हुआ खत्म 

शेयर बाजार में कंपनी ने किया मालामाल 

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले Apollo Micro Systems पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 60 प्रतिशत का लाभ हो चुका होगा। बता दें, कंपनी के शेयर का भाव 100 रुपये से कम है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 54.32 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular