HomeShare Marketडिफेंस के बाद अब एक्सपोर्ट मार्केट से कंपनी को मिला जबरदस्त ऑर्डर,...

डिफेंस के बाद अब एक्सपोर्ट मार्केट से कंपनी को मिला जबरदस्त ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, 15% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Zen Technologies Limited share) मंगलवार  को  14.95 प्रतिशत बढ़कर अपने एक साल के हाई 488.40 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी के एक ऐलान के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसने एक्सपोर्ट  मार्केट  में लगभग एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है।  इस  ऑर्डर  की कीमत 340 करोड़ रुपये  है। बता दें कि कंपनी  डिफेंस  सेक्टर के लिए ड्रोन बनाने का काम करती है। ज़ेन ने यह भी संकेत दिया कि उसे “निकट भविष्य में और अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।” 

इससे पहले भी मिले थे ऑर्डर
आपको बता दें कि  इससे पहले कंपनी को पिछले हफ्ते (7 जुलाई) सरकार से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर केंद्र की स्वदेशी डिजाइन और विकास (आईडीडीएम) पहल के तहत था, जिसके लिए भारतीय आईपी और 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री की आवश्यकता थी। ज़ेन टेक ने बताया  कि तीन दशकों के आईपी-आधारित डिज़ाइन और विकास (डी एंड डी) अनुभव के साथ, कंपनी ऐसी पहलों से लाभान्वित होने के लिए तैयार है। जून में इसे रक्षा मंत्रालय से 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

12 जुलाई को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹23 से ₹25, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

कंपनी के शेयरों का हाल
साल-दर-साल (YTD) में यह शेयर 158 प्रतिशत और पिछले एक साल में 178 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले पांच साल में यह शेयर 448.58% चढ़ गाय है। तकनीकी सेटअप पर,  कंपनी के स्टॉक का मूल्य-से-आय (पी/ई) अनुपात 94.88 है। इसका वैल्यू-टू-बुक (पी/बी) प्राइस 11.19 है। शेयर का एक साल का बीटा 0.81 है, जो कम अस्थिरता का संकेत देता है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular