HomeShare Marketडाबर, सिप्ला, विप्रो, टाटा स्टील समेत ये 9 स्टॉक आज देंगे तगड़ा...

डाबर, सिप्ला, विप्रो, टाटा स्टील समेत ये 9 स्टॉक आज देंगे तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने की है खरीदारी की सिफारिश

ऐप पर पढ़ें

Share Market Tips for Today: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को जहां कमजोरी के साथ बंद हुए वहीं, घरेलू शेयर बाजार भी सुबह की तेजी के ट्रैक से उतर गया। दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीच यह 2.92 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,761.33 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 62,027.51 अंक तक गया और नीचे में 61,654.94 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.55 अंक यानी 0.01 फीसद की हल्की बढ़त के साथ 18,265.95 अंक पर बंद हुआ। ऐसे में आज के लिए आप किस शेयर पर दांव लगाना चाहेंगे? मार्केट एक्सपर्ट इंट्राडे के लिए कुल 9 स्टॉक्स को खरीदने की सिफारिश किए हैं।

अनुज गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट – IIFL सिक्योरिटीज में रिसर्च के स्टॉक्स

अनुज गुप्ता ने ₹405 के टारगेट प्राइस के साथ विप्रो को खरीदने की सलाह दी है। साथ ₹368 के स्टॉप लॉस के साथ चलने को कहा है। दूसरी ओर उन्होंने टाटा स्टील को करेंट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। टाटा के इस स्टॉक के लिए आप ₹119 का टारगेट प्राइस रखें और स्टॉप लॉस ₹106 का लगाएं।

आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे के स्टॉक्स

डोंगरे ने UFLEX को ₹445 के टारगेट प्राइस और ₹415 के स्टॉप लॉस के साथ ₹425 पर खरीदने की सलाह दी है। दूसरी तरफ उन्होंने ₹322 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹309 पर बिरलासॉफ्ट को खरीदने की सिफारिश की है। इस स्टॉक पर ₹302 के स्टॉप लॉस के साथ चलने को भी कहा है। 

2 रुपये वाला शेयर मार रहा सर्किट पर सर्किट, क्या आपने खरीदा?

च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज के लिए  ₹955-960 के टारगेट प्राइस के साथ सिप्ला के शेयर खरीदने को कहा है। साथ स्टॉप लॉस ₹925 का लगाकर चलें। उन्होंने Dabur को  ₹528-535 के टारगेट प्राइस के साथ सीएमपी पर खरीदने और ₹508 का स्टॉप लॉस लगाकर चलने की सलाह दी है।

वैशाली पारेख के आज के स्टॉक्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा को 1228 के स्टॉप लॉस और 1287 के टारगेट प्राइस के साथ 1245 पर खरीदें। इनका दूसरा स्टॉक है ईआईएच लिमिटेड, जिसको 188 पर स्टॉप लॉस 185 और टारगेट प्राइस 195 के साथ खरीदने की सलाह दी जाती है। जबकि, सिटी यूनियन बैंक को 138 पर स्टॉप लॉस 135 और लक्ष्य मूल्य 145 के साथ खरीद सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular