ऐप पर पढ़ें
दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur) को अमेरिकी अदालत में राहत मिली है। उसकी दो विदेशी सब्सिडियरी यूनिट्स डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स पर लगे आरोपों को हटा दिया गया है। गुरुवार की सुबह कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सुबह 9.25 बजे तक इंट्रा-डे हाई 532.15 रुपये प्रति शेयर था।
यह भी पढ़ेंः टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, ‘बाजार’ से 47 प्रतिशत सस्ता
क्या है मामला
अमेरिकी अदालत में दायर किए गए कई मुकदमों में एक प्रतिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके हेयर-रिलैक्सर उत्पादों के कारण गर्भाशय कैंसर और अन्य संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। डाबर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस मामले में उसकी तीसरी इंटरनेशनल सब्सिडियरी यूनिट्स नमस्ते लैबोरेटरीज एलएलसी के खिलाफ आरोप बने रहेंगे और इलिनोइस के उत्तरी जिले में स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय के समक्ष मुकदमा जारी रहेगा।
लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, भाव 100 रुपये से कम
कंपनी ने क्या कहा है?
बयान में कहा गया कि क्षेत्राधिकार की कमी के कारण डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा को मामले से हटा दिया गया। उन्हें कई मुकदमों में राहत मिली, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में हेयर रिलैक्सर उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, वितरण या बिक्री नहीं की है। डाबर ने कहा, ”हम दोहराना चाहेंगे कि नमस्ते को अपने उत्पादों की सुरक्षा पर भरोसा है, और वह मानती है कि इन मुकदमों में कोई कानूनी मजबूती नहीं है। ये आरोप अप्रमाणित और अधूरे अध्ययन पर आधारित हैं।”