HomeShare Marketट्रेडिंग के दौरान 8% चढ़ा यह शेयर, 5 साल के उच्चतम स्तर...

ट्रेडिंग के दौरान 8% चढ़ा यह शेयर, 5 साल के उच्चतम स्तर पर भाव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को Jindal Saw के शेयरों में बंपर तेजी आई। यह शेयर 8.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई पर पांच साल के उच्च स्तर 177.15 रुपये पर पहुंच गया। आयरन और स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी का स्टॉक जनवरी 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है। 20 जून 2022 को शेयर का भाव 75.10 रुपये था। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

कैसे थे तिमाही नतीजे: दिसंबर 2022 की तिमाही में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के कारण Jindal Saw को 143.23 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। Jindal Saw ने पिछले तीन महीनों के प्रॉफिट में 94 प्रतिशत की छलांग लगाई है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 68 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाया था। तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 48.6 प्रतिशत बढ़कर 5,157.9 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,471.0 करोड़ रुपये था।

बता दें कि Jindal Saw भारत, अमेरिका और अबूधाबी में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ आयरन और स्टील पाइप उत्पादों, पाइप एक्सेसरीज और पेलेट्स की एक प्रमुख वैश्विक निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। भारत में पाइप उद्योग बेहतर मांग, इनपुट कीमतों में सामान्यीकरण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर कुल खर्च में वृद्धि के कारण अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी ने कहा कि पाइप की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular