HomeShare Marketटॉप अफसर के अपॉइंटमेंट से जुड़ी आई खबर, 7% से ज्यादा लुढ़क...

टॉप अफसर के अपॉइंटमेंट से जुड़ी आई खबर, 7% से ज्यादा लुढ़क गए बैंक के शेयर

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 1063.40 रुपये पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में यह गिरावट रिजर्व बैंक (RBI) के एक फैसले की वजह से आई है। आरबीआई ने सुमंत कथपालिया की इंडसइंड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्ति को 2 साल के लिए मंजूरी दी है। वहीं, इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने कथपालिया की बतौर एमडी एंड सीईओ 3 साल के लिए फिर से नियुक्ति करने को मंजूरी दी थी।  

रिजर्व बैंक ने दी है केवल 2 साल के लिए मंजूरी
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के बोर्ड ने सितंबर 2022 में सुमंत कथपालिया के री-अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी थी। बैंक के बोर्ड ने उनका री-अपॉइंटमेंट 24 मार्च 2023 से 23 मार्च 2026 तक के लिए किया था। छह महीने बाद रिजर्व बैंक ने कथपालिया के री-अपॉइंटमेंट को केवल 2 साल के लिए मंजूरी दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह फैसला बाजार की उम्मीदों से बिल्कुल अलग है। इंडसइंड बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1275.25 रुपये है। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 763.75 रुपये है।

यह भी पढ़ें- बर्बाद बैंक में इस भारतीय कंपनी की फंस गई भारी रकम, 75% टूट गया शेयर

बैंक के शेयरों ने मार्केट को किया अंडरपरफॉर्म
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों ने पिछले 3 महीने में मार्केट को अंडरपरफॉर्म किया है। इस पीरियड में इंडसइंड बैंक के शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स इस पीरियड में 5 पर्सेंट गिरा है। विदेशी ब्रोकेरेज हाउस जेफरीज ने प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और बैंक के शेयरों के लिए 1550 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और शेयरों के लिए 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 

यह भी पढ़ें- 20% चढ़ गए इस छोटी शुगर कंपनी के शेयर, 1 रुपये भी रहा है शेयर का दाम

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular