HomeShare Marketटैक्स बचत के साथ शानदार रिटर्न! ₹500 से शुरू कर सकते हैं...

टैक्स बचत के साथ शानदार रिटर्न! ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश, 28 फरवरी तक मौका

ऐप पर पढ़ें

एक निवेशक के रूप में हम सभी की इच्छा होता है कि अपने इंवेस्टमेंट पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सके। साथ ही उस निवेश पर टैक्स भी बचाया जा सके। अगर आप भी ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नावी म्यूचुअल फंड ने नावी ईएलएसएस (ELSS) टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इस फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों के पास 28 फरवरी तक का समय है। 

1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

नावी ईएलएसएस (ELSS) टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 14 फरवरी को ओपन हुआ था। एक निवेशक इस टैक्स सेविंग स्कीम में 500 रुपये के साथ अपना इंवेस्टमेंट शुरू कर सकता है। सेक्शन 80C के तहत विभिन्न टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स के बीच इस फंड में लॉक-इन अवधि सिर्फ 3 साल की है। लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद फंड के विद्रावल (Withdrawal) पर कोई एग्जिट-लोड नहीं होगा। वहीं, इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.12 फीसदी होगा।

‘निवेश को सरल बनाना प्राथमिकता’

नावी ग्रुप के सह-संस्थापक सचिन बंसल का कहना है कि नावी ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड के साथ, नावी म्युचुअल फंड एक ऐसा उत्पाद लॉन्च कर रहा है, जो ग्राहकों की एक प्रमुख समस्या को हल करने पर केंद्रित है। एक किफायती मूल्य बिंदु पर टैक्‍स सेविंग निवेश के क्षेत्र में पैसिव (धैर्यवान) निवेश को सरल बनाना हमारी ग्राहक केंद्रितता का एक और उदाहरण है। इस एनएफओ में 14 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 के बीच नावी ऐप पर या किसी भी म्यूचुअल फंड निवेश प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular