ITR Filing: वित्त वर्ष 2021-22 या एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तय तारीख 31 जुलाई 2022 है। इनग्रुप वाले व्यक्ति अगर तय तारीख तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो उसके बाद 1 अगस्त 2022 से IT रिटर्न दाखिल करने के लिए से लेट फीस का भुगतान करना होगा। इसलिए, टैक्सपेयर्स समय रहते ही अपना आईटीआर फाइल कर लें। आपको बता दें कि सरकार अब डेडलाइन बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। यानी 31 जुलाई के बाद कोई राहत नहीं दी जाएगी।
31 जुलाई को है रविवार
आपको बता दें कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख में एक पेंच फंस रहा है। दरअसल, 31 जुलाई को रविवार है। यानी इस दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में टैक्सपेयर्स को लास्ट डे का इंतजार नहीं करना चाहिए और इसी सप्ताह पांच दिन के भीतर अपना आईटीआर फाइल कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ₹102 से 2,205 रुपये पर पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, सालभर में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
टैक्सपेयर्स को बैंक की छुट्टियों और आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख पर निर्भर न होने की सलाह देते हुए डेलॉयट इंडिया की पार्टनर आरती रावते ने कहा, “आईटीआर फाइलिंग ऑनलाइन है और इसे कभी भी किया जा सकता है इसलिए पब्लिक अवकाश अब चिंता का कारण नहीं होना चाहिए। यह पहले मैनुअल फाइलिंग के दिनों में एक अहम विषय हुआ करता था। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि लास्ट डे जब सिस्टम जाम हो सकता है तब भारी इंटरनेट ट्रैफिक से बचने के लिए फाइलिंग की आखिरी तारीख तक इंतजार नहीं समझदारी होगी।”
लास्ट डेट का वेट न करें
टैक्सबडी डॉट कॉम के फाउंडर सुजीत बांगर ने टैक्सपेयर्स को साल 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, “31 जुलाई को बैंक की छुट्टी होने के कारण कई टैक्सपेयर्स को समस्या आ सकती है। वहीं, भारी जाम के कारण आयकर पोर्टल पर भी समस्याएं आ सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बैंक की छुट्टी के कारण नेट बैंकिंग भी ठीक ढंग से काम नहीं कर सकती है जितनी कि वीक डे में काम करती है। इसलिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख का इंतजार करने के बजाय जल्द से जल्द आईटीआर फाइल करना बेहतर है।”
यह भी पढ़ें- IPO में निवेश का मौका! आ रहा है साउथ की इस कंपनी का आईपीओ, ₹600 करोड़ के होंगे नए शेयर
देर से आईटीआर फाइल करने का क्या होगा असर
सुजीत बांगर ने कहा,”देर से दाखिल करने के परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं। देर से रिटर्न दाखिल करने के लिए जुर्माना देना पड़ता है। यदि आप 31 जुलाई के बाद टैक्स का भुगतान करते हैं, तो हर महीने 1% का अलग जुर्माना ब्याज देना पड़ेगा। इसलिए, बिना किसी देरी के आयकर रिटर्न दाखिल करने की सलाह दी जाती है।”
यह भी पढ़ें- Bank Holidays August: त्योहारों से भरा है अगस्त का महीना, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें लिस्ट
ITR फाइल कैसे करें?
1. घर बैठे आईटीआर फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाना होगा
2. इसके बाद यहां यूजर आईडी और पासवर्ड देनी होगी। पासवर्ड डालने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. File Income Tax Return Option पर क्लिक करें और Assessment Year को सेलेक्ट कर लें।
4. फाइलिंग का ऑनलाइन मोड सिलेक्ट करें। इसके बाद ITR-1 या ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करें।
5. सैलरीड व्यक्ति को ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करना होगा।
6. रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करके इसमें फिलिंग टाइप पर 139(1) को सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें सारी जानकारी भर दें।
7. इसके बाद दी गई जानकारी को क्रॉस वेरिफाई करें और Submit कर दें।
8. फॉर्म जमा होने के बाद आपके मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इसका Confirmation मैसेज आएगा।