HomeShare Marketटुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे...

टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल कैप आईटी कंपनी Varanium Cloud का आईपीओ पिछले साल सितंबर में आया था। अब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 830 करोड़ रुपये का था। 

रिकॉर्ड डेट कल 

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके अलावा कंपनी हर एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर भी देगी। इन दोनों के लिए रिकॉरेड डेट 9 मई 2023 तक की गई है। कंपनी 7  रुपये का डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जिसका भुगतान एनुअल जनरल मीटिंग के बाद किया जाएगा। 

यह भी पढे़ंः 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों को खरीदने की मची होड़

शेयर बाजार में कंपनी का क्या हाल है?

शुक्रवार को एनएसई में Varanium Cloud के एक शेयर की कीमत 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 802.85 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17.80 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर अबतक होल्ड किया होगा उन्हें 132.10 प्रतिशत का रिटर्न मिला होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular