HomeShare Marketटिकाऊ निवेशकों को बड़ा तोहफा, अब तक 73 कंपनियों ने अनाउंस किए...

टिकाऊ निवेशकों को बड़ा तोहफा, अब तक 73 कंपनियों ने अनाउंस किए बोनस शेयर

भारतीय कंपनियां जमकर बोनस शेयर का तोहफा दे रही हैं। वित्त वर्ष 2022 में शानदार पोस्ट-पैंडेमिक परफॉर्मेंस के बाद कंपनियों का मैनेजमेंट लॉयल इनवेस्टर्स को यह रिवॉर्ड दे रहा है। इस साल अब तक 73 कंपनियों ने बोनस इश्यू अनाउंस किया है। यह 2010 के बाद से दूसरे सबसे ज्यादा बोनस इश्यू हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस साल बोनस शेयर इश्यू करने की जो रफ्तार है, उस हिसाब से जल्द ही 2018 का लेवल पार हो सकता है। साल 2018 में 78 कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को फ्री स्टॉक या बोनस शेयर दिए। 

2010 में 90 से ज्यादा कंपनियों ने दिए थे बोनस शेयर
साल 2010 में 90 से ज्यादा कंपनियों ने अपने लॉयल इनवेस्टर्स को बोनस शेयर दिए थे। बोनस शेयर, अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनके पास मौजूद शेयरों के आधार पर फ्री देती हैं। बोनस शेयर लिक्विडिटी को बेहतर बनाते हैं, क्योंकि इश्यूअंस रेशियो के आधार पर कंपनी के शेयर गिरते हैं। शेयरों की कीमत कम रहने से रिटेल इनवेस्टर्स की भागेदारी बढ़ती है। कंपनी अपने प्रॉफिट या रिजर्व से बोनस शेयर देती है, इसका मतलब है कि इसमें कोई कैश आउटफ्लो नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- सरकार के इस कदम से लगने वाला है महंगी बिजली का करंट, 80 पैसे तक बढ़ेंगे दाम!

इस साल अभी तक इन कंपनियों ने दिया बोनस शेयर
साल 2022 में अभी तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1:2 के रेशियो में, वरुण बेवरेजेज ने 1:2 के रेशियो में, टोरेंट फार्मा ने 1:1 के रेशियो में, AU स्मॉल फाइनेंस ने 1:1 के रेशियो में और मिंडा इंडस्ट्रीज ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। REC ने 1:3 के रेशियो में, अजंता फार्मा ने 1:2 के रेशियो में, रत्नमणि मेटल्स ने 1:2 के रेशियो में, ईजी ट्रिप ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। इनके अलावा, आने वाले महीनों में कई और कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- 2 दिन में 37% चढ़ा FMCG कंपनी का यह शेयर, 504 रुपये पर पहुंच गया स्टॉक

RELATED ARTICLES

Most Popular