ऐप पर पढ़ें
टायर बनाने वाली कंपनी Ceat के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह शेयर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 20 प्रतिशत बढ़कर 2510.75 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी के साथ शेयर ने 2,181.69 रुपये के अपने पिछले रिकॉर्ड उच्च स्तर को पार कर लिया। 25 मई 2023 को शेयर ने इस स्तर को टच किया था। वहीं, गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस 2498.10 रुपये रही। यह एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 405.80 रुपये या 19.39% की तेजी को दिखाता है। इस तेज उछाल की वजह से Ceat का मार्केट कैपिटल 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इंट्रा-डे कारोबार में कंपनी का मार्केट कैप 10,200 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया।
कब कितना रिटर्न: Ceat के शेयर ने अलग-अलग अवधि में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यह एक हफ्ते की अवधि में 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, एक महीने में 32 प्रतिशत, एक साल में 145 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। बता दें कि साल दर दिन यानी वाईटीडी आधार पर शेयर में 55 प्रतिशत तक की तेजी आई है।
कंपनी की सफलता: मार्च तिमाही में Ceat ने 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में यह 11,263 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ समाप्त किया। इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 21 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की।
आपको बता दें कि आरपीजी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी सिएट भारत के अग्रणी टायर निर्माताओं में से एक है और वैश्विक बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है। इस कंपनी के टायर 2-3 पहिया वाहनों, एसयूवी, यूटिलिटी, कॉमर्शियल आदि वाहनों में इस्तेमाल होते हैं।