HomeShare Marketटाटा स्टील, फेडरल बैंक, यूको बैंक समेत ये 6 स्टॉक देंगे तगड़ा...

टाटा स्टील, फेडरल बैंक, यूको बैंक समेत ये 6 स्टॉक देंगे तगड़ा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

घरेलू शेयर बाजार में पिछले 8 कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रही। वहीं, आज अडानी टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और टाटा स्टील जैसे स्टॉक भी अपने तिमाही नतीजों के बाद फोकस में रहेंगे। ऐसे में आज किस शेयर पर दांव लगाना चाहेंगे? आइए मार्केट के एक्सपर्ट से जानें इंट्राडे में कौन से स्टॉक आज आपको तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं? 

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने  ₹140-142 के टारगेट प्राइस के लिए फेडरल बैंक को खरीदने की सिफारिश की है। वहीं,  ₹134 के स्टॉप लॉस के साथ चलने की भी बात कही है।
बगड़िया ने आज खरीदने के लिए इंडिगो को भी सजेस्ट किया है। इंडिगो को ₹2100-2120 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹2025 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

IIFL सिक्योरिटीज में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने टाटा स्टील को ₹105 के स्टॉप लॉस के साथ ₹116 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। दूसरी ओर गुप्ता ने यूको बैंक को भी ₹28 के स्टॉप लॉस के साथ ₹36 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसे करेंट प्राइस पर खरीदें।

क्या स्टॉक मार्केट में 8 दिन से जारी तेजी पर लगेगा ब्रेक? अमेरिकी शेयर बाजार के लुढ़कने से संकट के आसार

ब्रोक्रेज फर्म आनंद राठी में सीनियर टेक्निकल एनॉलिस्ट जिगर पटेल ने  ₹798 के टारगेट के लिए एसबीआई कार्ड को ₹782 में खरीदनें और ₹770 के स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। वहीं, पटेल ने  ₹1090 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹1055 के स्टॉप लॉस के साथ एचसीएल टेक को ₹1068 पर खरीदने की सिफारिश की है।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, livehindustan.com के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular