Tata Steel Q1 Results: भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को अप्रैल से जून के बीच 7,765 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्राॅफिट हुआ है। यह पिछले साल इसी तिमाही से 12.8 प्रतिशत कम है। टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ₹8,907 करोड़ का PAT दर्ज किया था। बता दें कि तिमाही नतीजे आने से पहले कंपनी के शेयर में तेजी रही और यह 3% से अधिक उछल कर 964.70 रुपये पर बंद हुआ।
रेवेन्यू में 18.84% की बढ़ोतरी
टाटा स्टील ने बताया कि उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 18.84% बढ़ा है और यह ₹Q1FY23 में 63,430 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में ₹53,372 करोड़ था। कंसोलिडेटेड EBITDA ₹15,047 करोड़ पर आया। QoQ के आधार पर EBITDA मार्जिन 24% तक सुधरा है। जबकि EBITDA प्रति टन 3,780 रुपये बढ़कर 22,717 रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें- कोल संकट से गौतम अडानी की हो रही जबरदस्त कमाई, अडानी ग्रुप को सरकार की इस कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने क्या कहा?
टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह ग्लोबल और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक चुनौतीपूर्ण तिमाही रही है। इस दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी से लेकर सप्लाई चेन में रूकावट और चीन में COVID के कारण दुनियाभर में मंदी का माहौल है। बावजूद टाटा स्टील ने इन सभी बाधाओं को तोड़ते हुए मार्जिन में सुधार के साथ एक मजबूत प्रदर्शन दिया है।“
उन्होंने आगे कहा, “भारत में हमारी मजबूत मार्केटिंग फ्रैंचाइज़ी और बेहतर बिजनेस मॉडल ने हमें तिमाही के बीच में स्टील निर्यात पर लगाए गए 15% शुल्क का मुकाबला करने के लिए अपनी घरेलू डिलीवरी को सफलतापूर्वक बढ़ाने और बढ़ाने में सक्षम बनाया।”