ऐप पर पढ़ें
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Tata Technologies Price band) का ऐलान कर दिया है। 22 नवंबर से खुलने जा रहे टाटा ग्रुप के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है। अनलिस्टेड मार्केट की तुलना में प्राइस बैंड 47.4 प्रतिशत सस्ता है। बता दें, अनलिस्टेड मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 950 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, शेयर का भाव 100 रुपये से भी कम
क्या है लॉट साइज (Tata Technologies Lot Size)
रिटेल निवेशकों के लिए 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।
ग्रे मार्केट में तेजी ने किया गदगद (Tata Technologies GMP Today)
कंपनी को ग्रे मार्केट से भी अच्छी खबर मिली है। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज यानी गुरुवार को 298 रुपये लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। जीएमपी की स्थिति में अगर आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो कंपनी की लिस्टिंग 800 रुपये के आस-पास हो सकती है। टाटा टेक्नोलॉजीज के निवेशकों को पहले दिन ही 60 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है।
टाटा ग्रुप के इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 1 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। वहीं, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 4 दिसंबर 2023 को हो सकती है। बता दें, कर्मचारियों के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज ने 2 लाख 3 हजार शेयर रिजर्व रखे हैं।
वित्तीय स्थिति कंपनी की कैसी है? (Tata Technologies Q2 Result)
टाटा टेक्नोलॉजीज के जुलाई से सितंबर 2023 का महीना शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 351.09 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, रेवन्यू सालाना आधार पर 33.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2526.70 करोड़ रुपये रहा है।