HomeShare Marketटाटा ग्रुप के इस सीक्रेट शेयर कर दिया कमाल: निवेशकों को 107%...

टाटा ग्रुप के इस सीक्रेट शेयर कर दिया कमाल: निवेशकों को 107% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले-अभी जारी रहेगी तेजी

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप (Tata group) के दो दर्जन लिस्टेड शेयरों में से केवल एक शेयर 2022 में अब तक 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहा है। यह शेयर इंडिया होटल्स (Indian Hotels) की सहयोगी कंपनी ओरिएंटल होटल्स (Oriental Hotels) है। कंपनी के शेयर वर्तमान में 81.55 रुपये हैं। 

कंपनी के शेयरों का हाल
31 दिसंबर 2021 को 39.05 रुपये की क्लोजिंग के बाद मंगलवार के कारोबार में ओरिएंटल होटल्स के शेयर लगभग 107% फीसदी चढ़कर 81.55  रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। यह शेयर अपने 52-वीक  लो 35.40 रुपये से लगभग  128 प्रतिशत ऊपर है, जिससे मौजूदा निवेशक आश्चर्यचकित हैं कि उन्हें स्टॉक बेचना चाहिए या रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- IPO में दांव लगाने वालों को कल होगा तगड़ा मुनाफा! जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद, ₹55 का फायदा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एनालिस्ट मनीष शाह ने कहा कि ओरिएंट होटल्स ने साप्ताहिक समय सीमा में मजबूत रुख दिखाया है। उन्होंने नोट में लिखा है कि डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स मजबूत ADX मान दिखा रहा है और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज बढ़ते हुए क्रम में है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह का रेंगने वाला अपट्रेंड लंबे समय तक बना रह सकता है और कीमतों में भारी गिरावट की संभावना नहीं के बराबर है। वे कहते हैं कि अगर कीमतें 82 रुपये से ऊपर टूटती हैं तो 110 रुपये और उससे ऊपर 120 रुपये तक जारी रहने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, होटल के शेयरों में तेजी का रुख है और अभी या बाद में कीमतों में अधिक तेजी देखने को मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- IPO में दांव लगाने का एक और शानदार मौका: अगले सप्ताह खुल रहा यह इश्यू, प्राइस बैंड ₹256-270

कंपनी के बारे में
बता दें कि इंडियन होटल्स और अन्य टाटा ग्रुप की कंपनियों के पास होटल चेन में 39.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि चेन्नई के दिवंगत उद्योगपति डीएस रेड्डी फैमिली  मेंबर्स के पास 30 सितंबर तक 28.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। होटल चेन के पास दक्षिण भारत में 825 कमरों की कुल सूची के साथ सात होटल हैं, जो ताज, सेलेक्शन, विवांता और गेटवे ब्रांडों के तहत काम करते हैं। जबकि होटल छह दक्षिण भारतीय शहरों में फैले हुए हैं, दो प्रमुख संपत्तियां – ताज कोरोमंडल और ताज फिशरमैन कोव – दोनों चेन्नई में स्थित हैं, जो ओरिएंटल के रेवेन्यू का लगभग 60 प्रतिशत योगदान करती हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular