HomeShare Marketटाटा ग्रुप के इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला के घटाई अपनी हिस्सेदारी...

टाटा ग्रुप के इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला के घटाई अपनी हिस्सेदारी लेकिन LIC ने बढ़ाया स्टेक, शेयरों में आएगी तेजी

Tata Group Stock: भारतीय दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अप्रैल-जून 2022 की अवधि के दौरान ऑटोमेकर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हालिया शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की जून 2022 तक टाटा मोटर्स में 1.09% हिस्सेदारी या 3,62,50,000 शेयर हैं, जो मार्च 2022 की पिछली तिमाही में उनके पास 1.18% हिस्सेदारी से कम है। आज मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर 449.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। 

एलआईसी की बढ़ाई हिस्सेदारी 
इस बीच टाटा ग्रुप की फर्म में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.96% हो गई है। इससे पहले एलआईसी का स्टेक 4.75% था। बता दें कि झुनझुनवाला एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और एसेट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज को मैनेज भी करते हैं। उनके पास फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा सेक्टर के शेयर हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पास पब्लिकली लगभग 31 स्टॉक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 28,600 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह भी पढ़ें- ₹98 के स्टॉक पर कई एनालिस्ट फिदा, अभी दांव लगाने वालों को होगा बंपर मुनाफा, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट

टाटा मोटर्स के शेयर 
टाटा मोटर्स के शेयर एक साल की अवधि में 45.62% का रिटर्न दिया है। साल 2022 (YTD) में ऑटो स्टॉक में 10% से अधिक की गिरावट आई है। इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में लगभग 8% की गिरावट रही। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। जून में कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल होलसेल वॉल्यूम में क्रमिक रूप से क्रमशः लगभग 14% और 4% की वृद्धि हुई। हालांकि, Q1FY23 कमर्शियल वाहनों की वाॅल्यूम में 16% की गिरावट आई, जबकि यात्री वाहनों की मात्रा में लगभग 6% की वृद्धि हुई। चूंकि इलेक्ट्रिक कारों को ऑटो उद्योग का भविष्य माना जाता है, टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में अपने निवेश को दोगुना कर दिया है।
पिछले महीने, टाटा मोटर्स और जापानी चिप निर्माता, रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वे सेमीकंडक्टर्स के डिजाइन और विकास के लिए साझेदारी कर रहे हैं। टाई-अप से टाटा मोटर्स को वैश्विक ऑटो चिप्स संकट से निपटने में मदद मिलेगी।

570 रुपये है टारगेट प्राइस 
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर पर एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च  (HSBC Global Research) ने टाटा मोटर्स पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। अब 570 रुपये के टारगेट प्राइस रखा है। यह पहले 560 रुपये था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular