HomeShare Marketटाटा ग्रुप के इस शेयर में आई तूफानी तेजी, 1 लाख रुपये...

टाटा ग्रुप के इस शेयर में आई तूफानी तेजी, 1 लाख रुपये के बनाए 83 लाख रुपये

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयरों में पिछले कुछ साल में तूफानी तेजी आई है। टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर 90 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी ने इस पीरियड में 8300 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10760.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5708.10 रुपये है। 

मल्टीबैगर शेयरों ने 1 लाख के बनाए 83 लाख रुपये
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर 28 जून 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 90.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2023 को बीएसई में 7600 रुपये पर बंद हुए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस पीरियड में 8307 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 83.79 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- 50% चढ़ेगा यह शेयर, ₹22 पर जाएगा भाव, लगातार तेजी, एक्सपर्ट बुलिश

3 साल में शेयरों ने दिया 745% का रिटर्न
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों ने पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 26 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 900.20 रुपये पर थे। टाटा एलेक्सी के शेयर 28 जून 2023 को बीएसई में 7600 रुपये पर बंद हुए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 745 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 8.44 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 550 रुपये का फायदा, इस IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular