टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को 50,000 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 17 रुपये से बढ़कर 8600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस साल अब तक 47 फीसदी से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9,420 रुपये है।
1 लाख रुपये के बन गए करीब 5 करोड़ रुपये
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 21 सितंबर 2001 को 17.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जून 2022 को एनएसई में 8,680 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इस पीरियड में टाटा एलेक्सी के शेयरों ने निवेशकों को 50,000 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 सितंबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.95 करोड़ रुपये के करीब होता।
यह भी पढ़ें- 500% से ज्यादा का दिया रिटर्न, अब इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक को खरीदने की लगी होड़
संबंधित खबरें
5 साल में दिया 1000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न
टाटा एलेक्सी के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 1,027 फीसदी का रिटर्न दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयर 9 जून 2017 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 770 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जून 2022 को 8,680 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 9 जून 2017 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11 लाख रुपये से कहीं अधिक होता।
यह भी पढ़ें- Twitter डील कैंसिल कर सकते हैं एलन मस्क! कंपनी पर स्पैम और फर्जी डेटा छिपाने का लगाया आरोप