पिछले दिनों भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई है। इस तेजी से कई क्वॉलिटी स्टॉक्स में तेज उछाल देखने को मिला है। टाटा ग्रुप का टाइटन कंपनी के शेयर उनमें से एक है। टाइटन (Titan) में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में टाइटन कंपनी के शेयर 2134 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों में आई तेजी से राकेश झुनझुनवाला को इस पीरियड में करीब 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
160 रुपये से ज्यादा चढ़ गए टाइटन के शेयर
पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में टाइटन कंपनी के शेयरों में 160.50 रुपये या 7.5 फीसदी की तेजी आई है। पिछले कुछ सालों में टाइटन के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 80,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। पिछले एक साल में टाइटन के शेयरों ने 39 फीसदी का रिटर्न लोगों को दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों में निवेशकों को 370 फीसदी के करीब रिटर्न मिला है।
यह भी पढ़ें- 1 जून से बैंकिंग, बीमा, एलपीजी के दाम समेत इन 10 बड़े बदलाव से पड़ेगा आपकी जेब पर असर
टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की इतनी है हिस्सेदारी
दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,53,10,395 शेयर या 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 95,40,575 शेयर या 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी, झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर या 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में 160.70 रुपये का उछाल आने से एक हफ्ते में राकेश झुनझुनवाला को करीब 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- LPG Price 1 June: सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, आज से 135 रुपये कम हो गए दाम