HomeShare Marketटाटा ग्रुप के इस शेयर के लौटे अच्छे दिन, एक दिन में...

टाटा ग्रुप के इस शेयर के लौटे अच्छे दिन, एक दिन में 16 फीसद से अधिक उछला

ऐप पर पढ़ें

TTML Share Price: पिछले एक साल से अपने निवेशकों का पैसा डूबो रहे टाटा ग्रुप का एक शेयर पिछले 3 दिन से शानदार फार्म में है। लग रहा है इस स्टॉक के अच्छे दिन लौट रहे हैं। क्योंकि यह एक ऐसा स्टॉक है जो कभी अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। जी हां! हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप के सबसे सस्ते शेयर टीटीएमएल की। इन दिनों यह तेजी के ट्रैक पर सरपट भाग रहा है। पिछले 3 दिन में इसने 23 फीसद से अधिक की उड़ान भरकर यह 63.15 रुपये से चढ़ कर आज 80.90 रुपये पर पहुंच गया। आज दिन का यह उच्च स्तर है। मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल का आज का लक्ष्य ₹75 रुपये था और यह रस्टॉक इससे आगे निकल गया है।

टीटीएमएल ने आज 69.05 रुपय से दिन की शुरुआत की और 80.90 रुपये के हाई पर पहुंच गया। आज दिन का निचला स्तर इसका 68.55 रुपये रहा। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 21 फीसद से अधिक उछल चुका है। हालांकि, पिछले 6 महीने में टीटीएमएल 20 फीसद से अधिक टूटा भी है। अगर इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो टाटा ग्रुप की इस सब्सिडियरी कंपनी के शेयर 13.83 फीसद नुकसान पहुंचा चुके हैं। पिछले एक साल में यह 31 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 149 और लो 49.65 रुपये है।

यह भी पढ़ें: आज TTML और सुजलॉन जैसे छोटे शेयर कर सकते हैं बड़ा कमाल, एक्सपर्ट ने कहा-खरीदो

अगर ओवर ऑल प्रदर्शन की बात करें तो यह टेलीकॉम स्टॉक 7.34 रुपये से 291 रुपये तक का सफर तय किया है। 11 जनवरी 2022 को यह शेयर 291 रुपये पर था। टाटा टेली जनवरी 2005 में एक अखिल भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर बन गया। कंपनी के पास 19 सर्किलों में संचालित करने के लिए एक एकीकृत एक्सेस (मूल और सेलुलर) सेवा लाइसेंस था, और भारत के भीतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय लंबी दूरी का लाइसेंस था। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular