HomeShare Marketटाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को 951 करोड़ का मुनाफा, 3 रुपये...

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को 951 करोड़ का मुनाफा, 3 रुपये से 2300 के पार पहुंचे हैं शेयर

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टाइटन (Titan) की दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ दोहरे अंक में रही है। फेस्टिव सीजन में मजबूत कंज्यूमर डिमांड के चलते टाइटन ने यह शानदार ग्रोथ हासिल की है। टाइटन को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 951 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले टाइटन के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 3.7 पर्सेंट की गिरावट आई है। टाइटन को पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 987 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, पिछले 1 महीने में टाइटन के शेयरों में करीब 12 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

10,444 करोड़ रुपये रही कंपनी की प्रॉडक्ट्स सेल
टाइटन की प्रॉडक्ट्स सेल दिसंबर 2022 तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 11 पर्सेंट बढ़कर 10,444 करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाइटन की प्रॉडक्ट सेल 9,381 करोड़ रुपये थी। ज्वैलरी डिवीजन की टोटल इनकम अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 11 पर्सेंट बढ़कर 9,518 करोड़ रुपये रही है। वॉचेज एंड वियरेबल्स सेगमेंट की टोटल इनकम दिसंबर 2022 तिमाही में 15 पर्सेंट बढ़कर 811 करोड़ रुपये रही है। टाइटन के शेयर गुरुवार को NSE में 1.79 पर्सेंट के उछाल के साथ 2304 रुपये पर बंद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- FPO का पैसा लौटाने को तैयार अडानी, फिर भी 27% तक टूटा शेयरों का भाव 

3 रुपये से 2300 रुपये के पार पहुंचे टाइटन के शेयर
टाइटन के शेयरों ने पिछले 20 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाइटन कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.97 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 2 फरवरी 2023 को बीएसई में 2304.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 21 फरवरी 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.76 करोड़ रुपये होता। हमने इस कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयर को शामिल नहीं किया है।   

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, अब अमेरिका से आई बुरी खबर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular