ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: शेयर बाजार टाटा ग्रुप (Tata Group) की अधिकतर कंपनियां लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने के लिए जानी जाती हैं। समय-समय पर इन कंपनियों के द्वारा निवेशकों को डिविडेंड (Dividend Stock) का तोहफा भी दिया जाता है। ऐसी ही एक कंपनी Benares Hotels है। कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं डिविडेंड का ऐलान करने वाले Benares Hotels के विषय में –
कब है रिकॉर्ड डेट (Benares Hotels Dividend Record Date)
शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में Benares Hotels ने हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त 2023 तय की गई है। कंपनी के एजीएम से अप्रूव होने के बाद 4 सितंबर या उसके बाद योग्य निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा। बता दें, इससे पहले Benares Hotels ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया था।
2 साल में 375 प्रतिशत बढ़ा पैसा
पिछले दो सालों के दौरान टाटा ग्रुप का शेयर 1225 रुपये के लेवल से बढ़कर 5862.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 375 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। Benares Hotels के पोजीशनल निवेशकों के लिए यह साल भी शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 115 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बता दें, कल यानी सोमवार को कंपनी के शेयरों 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होने के समय टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए थे।