ऐप पर पढ़ें
जनवरी से मार्च के दौरान टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors Share Price) का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसका असर आज बाजार में देखने को मिल रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार सुबह शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए थे। बीएसई में आज सुबह 525 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। देखते ही देखते कंपनी के शेयर 537.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बीएसई में कंपनी का यह नया 52 वीक हाई है। सुबह 9.30 मिनट पर टाटा मोटर्स के स्टॉक 3.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 533 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
1800 प्रतिशत रिटर्न देने वाले स्टॉक का होगा 5 टुकड़ों में बंट जाएगा
टाटा मोटर्स मार्च तिमाही रिजल्ट (Tata Motors Q4 Result 2023)
टाटा मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में नेट प्रॉफिट 5,408 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से बढ़ती घरेलू मांग, कीमतों में गिरावट और डिमांड-सप्लाई संबंधी समस्याओं के हल होने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी थी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।
टाटा मोटर्स के अनुसार चौथी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 1,05,932 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 78,439 करोड़ रुपये थी। व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का एकल आधार पर मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2,696 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक वर्ष पहले 413 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,414 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में कंपनी को 11,441 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी का एकीकृत राजस्व 2021-22 के 2,78,454 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,967 करोड़ रुपये हो गया।