ऐप पर पढ़ें
BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) को बड़ा वर्क ऑर्डर दिया है। बीएसएनएल (BSNL) ने 4जी नेटवर्क को विस्तार देने के लिए टीसीएस (TCS) को एडवांस पर्चेज़ वर्क ऑर्डर दिया है। एक्सचेंज को दी जानकारी में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने बताया है कि बीएसएनएल का एडवांस ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये का है। बता दें, टीसीएस के शेयर सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 3265 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
आज से खुल रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये, जानें GMP
कंसोर्टियम के पार्ट के अनुसार तेजस नेटवर्क रेडियो एक्सेस नेटवर्क इक्वीपमेंट की सप्लाई करेगा। साथ ही कंपनी इसकी सर्विसेज का काम भी देखेगी। बीएसएनएल पहले ही अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिए ढेर सारे वर्क ऑर्डर जारी कर चुका है। बीएसएनएन हर एक गांव में हाई स्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है। इस काम को एक साल के अंदर पूरा होना है। बीएसएनएल की इस स्कीम के जरिए 24,600 गांवों का फायदा होगा।
टीसीएस के तिमाही नतीजों की बात करें तो जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,392 करोड़ रुपये रहा है। जोकि साल दर साल के हिसाब से 14.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी के रेवन्यू में 16.9 प्रतिशत (ईयर-टू-ईयर) का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, टीसीएस के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 3 प्रतिशत के करीब तेजी देखने को मिली है।