Multibagger Stock: मंदी और इंफ्लेशन की चिंताओं के बावजूद कुछ क्वालिटी शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप का टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का शेयर ऐसा ही एक शेयर है। जब ज्यादातर आईटी शेयर बिकवाली के दबाव में रहे तब टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों को मालामाल किया। इस आईटी स्टॉक ने 42 प्रतिशत YTD रिटर्न दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत ने अपने शेयरधारकों को भारी रिटर्न दिया है। यह भारत में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जो लंबे समय से अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले 9 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹102 से बढ़कर ₹8370 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके स्थित शेयरधारकों को लगभग 8,100 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
Tata Elxsi शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में यह लार्ज-कैप स्टॉक 7788 रुपये से बढ़कर 8370 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 7.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में टाटा समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹7040 से ₹8370 के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में 19 प्रतिशत के करीब रिटर्न दर्ज किया है। साल-दर-साल (YTD) समय में Tata Elxsi के शेयर की कीमत ₹5890 से ₹8370 के स्तर तक बढ़ गई है। यानी इस दौरान इस शेयर में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले एक साल में इस आईटी स्टॉक ने लगभग 4250 से ₹8370 पर पहुंच गया। इस दौरान इसने लगभग 95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह, पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹875 से ₹8370 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। यानी इस दौरान इसने लगभग 860 प्रतिशत की छलांग लगाई गई है। हालांकि, पिछले 9 सालों में यह स्टॉक एनएसई पर ₹102 से ₹8370 के स्तर तक चढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 8100 प्रतिशत की सराहना दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- IPO में निवेश का मौका! आ रहा है साउथ की इस कंपनी का आईपीओ, ₹600 करोड़ के होंगे नए शेयर
निवेशक हुए मालामाल
टाटा एलेक्सी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.075 लाख हो जाता। जबकि यह 6 महीने में ₹1.19 लाख हो जाता। YTD समय में ₹1 लाख का निवेश आज ₹1.42 लाख हो जाता। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और पिछले एक साल में इसमें निवेश किया हुआ था तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.95 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹9.60 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹82 लाख हो जाता।
यह भी पढ़ें- ₹102 से 2,205 रुपये पर पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, सालभर में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)