HomeShare Marketटाटा ग्रुप का यह शेयर बना रॉकेट, शानदार तिमाही नतीजों के बाद...

टाटा ग्रुप का यह शेयर बना रॉकेट, शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयरों को खरीदने की मची होड़

Tata Group Stock: मार्च तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में टाटा केमिकल्स के शेयरों (Tata chemicals stock) में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 9.66% की तेजी के साथ 1,030.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले सप्ताह ही टाटा ग्रुप (Tata group) की इस केमिकल कंपनी (Chemical company) ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए नतीजें जारी किए।

मार्च समाप्त तिमाही में कंपनी को 470.24 करोड़ रुपये का नेट प्राॅफिट हुआ है। कंपनी का टैक्स के बाद लाभ एक साल पहले की अवधि में 29.26 करोड़ रुपये बढ़ गया है। एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित आय 32 प्रतिशत बढ़कर 3,481 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,636 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें- अब हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री करेंगे गौतम अडानी, 4 अरब डॉलर निवेश की तैयारी में अडानी ग्रुप

कंपनी के शेयर
Q4 के परिणामों के बाद, टाटा केमिकल्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1,019.80 रुपये पर पहुंच गया था। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 9 पर्सेंट से ज्यादा उछल कर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को यह बीएसई पर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 940.75 रुपये पर बंद हुआ था। टाटा केमिकल के शेयर ने इस साल अब तक 12.78% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 8.65% चढ़ा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इन दो कंपनियों का होने जा रहा है विलय, जानें शेयरधारकों का क्या होगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular