HomeShare Marketटाटा ग्रुप का यह शेयर ऑल-टाइम हाई पर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया...

टाटा ग्रुप का यह शेयर ऑल-टाइम हाई पर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है बड़ा दांव

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Compay) के शेयरों ने सोमवार को अपना अब तक का उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) छुआ। टाइटन कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 2.38 फीसदी की तेजी के साथ 2,767.55 रुपये के स्तर पर टच किया। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कारोबार के आखिर में 2.45 रुपये की तेजी के साथ 2,705.70 रुपये पर बंद हुए। दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में बड़ा दांव लगाया है। टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी का यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2021 तिमाही तक का है। 

टाइटन के शेयरों ने दिया है 38,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
टाइटन कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 38,542 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयर 14 जुलाई 1995 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 7 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 मार्च 2022 को 2705.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी निवेशक ने 14 जुलाई 1995 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.8 करोड़ रुपये के करीब होता। 

यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 490 रुपये तक का डिविडेंड, कंपनियां बांट रहीं तगड़ा मुनाफा

टाइटन के शेयरों ने 5 साल में दिया 500 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
टाइटन कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 503 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। टाइटन का मार्केट कैप 2,40,208 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर फिलहाल 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1400.65 रुपये है।

यह भी पढ़ें- डीजल की कीमतों 25 रुपये के इजाफे के बाद पेट्रोल पंप के बाहर लगी कतार!

RELATED ARTICLES

Most Popular