HomeShare Marketटाटा ग्रुप का मालामाल करने वाला यह शेयर लगातार कर रहा कंगाल

टाटा ग्रुप का मालामाल करने वाला यह शेयर लगातार कर रहा कंगाल

ऐप पर पढ़ें

TTML Share Price: टाटा ग्रुप का एक शेयर 290.15 रुपये से 64.00 रुपये पर आ गया है। यह स्टॉक पिछले साल जनवरी तक निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा था, लेकिन पिछले एक साल से अब कंगाल कर रहा है। हम बात कर रहे हैं रतन टाटा द्वारा स्थापित दूरसंचार कंपनी टीटीएमएल की। पिछले साल 2022 की शुरुआत में पैसा लगाने वाले निवेशकों को टीटीएमएल ने कंगाल कर दिया है। पिछले एक साल में इस स्टॉक में लगा एक लाख रुपया घटकर 47000 के करीब हो गया है। इस अवधि में इसने 54 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। 

11 जनवरी को यह ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ तो 20 फरवरी 2023 को 64 रुपये पर आ गया। इस साल अब तक इसने अपने निवेशकों को 30 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह 36 फीसद से अधिक टूट चुका है। जबकि, एक महीने में यह करीब 25 फीसद लुढ़का है। इसका 52 हफ्ते का लो 63.55 रुपये है।

इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 6 लाख, एक के बदले देने जा रही है 10 शेयर

कंपनी की वित्तीय सेहत

टीटीएमएल पर करीब 18000 करोड़ रुपये का कर्ज है। अगर साल 2019 को छोड़ दें तो पिछले 10 साल में इस कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं कमाया है। इसकी आमदनी भी नहीं बढ़ रही है। 10 साल पहले TTML को जितनी आमदनी होती थी, पिछली 11 तिमाहियों में वो उससे कम रही है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 1,534 करोड़ का ब्याज चुकाया, जबकि उसकी आमदनी 1,105 करोड़ थी।

क्या करती है टीटीएमएल?

टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी। इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन-बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular