ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, टाटा ग्रुप की फाइनेंशियन सर्विस से जुड़ी कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ 2025 तक लॉन्च हो सकता है। इससे पहले कंपनी अपनी सहायक कंपनियों को कंसोलिडेट करने की योजना बना रही है।
टाटा कैपिटल के अधीन तीन कंपनियां-टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस और टाटा क्लीनटेक कैपिटल हैं। इसके तहत समूह के तीन निवेश और सलाहकार व्यवसाय- निजी इक्विटी, टाटा सिक्योरिटीज और टाटा कैपिटल सिंगापुर भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि सितंबर 2022 में आरबीआई ने टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज को नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी की लिस्ट में शामिल किया था।
कैसे थे तिमाही नतीजे: दिसंबर की तिमाही में टाटा कैपिटल ने सालाना आधार पर 11.55 करोड़ रुपये के नेट लॉस के मुकाबले 22.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसके अलावा कंपनी की बिक्री 68.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 83.56 प्रतिशत बढ़कर 125.72 करोड़ रुपये हो गई।