ऐप पर पढ़ें
इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए किस्मत आजमाने या कमाई करने वाले निवेशकों को एक बड़ा मौका मिलने वाला है। असल में करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आ रहा है। इस आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स अपनी सब्सिडयरी टाटा टेक्नोलॉजीज के 8,11,33,706 शेयरों को बेचना चाहती है।
बता दें कि ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने ₹7.40 प्रति शेयर पर यह हिस्सेदारी हासिल की थी। इस लिहाज से देखें तो टाटा मोटर्स को टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO से बड़ा लाभ होने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: IPO पर प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा-टाटा टेक्नोलॉजीज एक IT कंपनी है और Tata Motors की इस IT कंपनी में हिस्सेदारी है। IPO के साथ टाटा का बड़ा नाम जुड़ा होने के कारण निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। वहीं, टाटा मोटर्स को बड़े मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है।
अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने अभी तक आईपीओ की कीमत तय नहीं की है। यह तय है कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत उस दर से कम से कम 4-5 गुना ज्यादा होगी जिस पर टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी हासिल की थी।
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा- तिमाही नतीजों में टाटा मोटर्स ने बाजार के अनुमानों को ध्वस्त करते हुए जबरदस्त मुनाफा हासिल किया। टाटा मोटर्स को मजबूत कारोबारी आउटलुक के कारण आगामी तिमाही में अपनी बैलेंस शीट में सुधार की उम्मीद है। इस बीच, टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ और ज्यादा मददगार साबित होगा।