ऐप पर पढ़ें
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टाटा की कंपनी Nelco के शेयर में गुरुवार को तगड़ी तेजी आई है। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 5 फीसदी की बढ़त के साथ 622.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बीते बुधवार को शेयर की क्लोजिंग प्राइस 595.95 रुपये थी। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में शेयर ने 487 रुपये के 52 वीक लो को टच किया।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट: बीते दिनों Nelco के बोर्ड ने 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसके लिए अब 6 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है। हालांकि, डिविडेंड का भुगतान शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है।
कंपनी का हाल: बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी Nelco उपभोक्ताओं को निजी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है। इस कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 86 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.71 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी की आय 81.98 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2022 की इसी तिमाही में 71.69 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल आय 2023 की जनवरी-मार्च अवधि में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 82.83 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 73.23 करोड़ रुपये थी।
पिछले तीन वर्षों में Nelco के शेयर की कीमत में 283 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है, लेकिन पिछले एक साल में यह 14 प्रतिशत ही रिटर्न दे सका है। छह महीने की अवधि के रिटर्न की बात करें तो निगेटिव में 21.08 प्रतिशत का रहा। बीते 15 दिन से शेयर पस्त था। हालांकि, अब एक बार फिर तेजी आई है।