ऐप पर पढ़ें
टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 602.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) को सेबी से मंजूरी मिलने के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में ‘नई जान’ आई है। असल बात यह है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा करने के बाद से ही टाटा मोटर्स के शेयर अपट्रेंड में हैं।
करीब 4 महीने में 40% चढ़े टाटा मोटर्स के शेयर
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 9 मार्च 2023 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा कराया था। उस समय टाटा मोटर्स के शेयर 430 रुपये के करीब थे। पिछले करीब 4 महीने में टाटा मोटर्स के शेयर 40 पर्सेंट चढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद बने पॉजिटिव सेंटीमेंट की वजह से टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स के प्राइसेज 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- ₹431 से टूटकर ₹16 पर आया यह एनर्जी शेयर, अब 5 साल के हाई पर पहुंचा भाव, खरीदने की लूट, 10% चढ़ा
IPO में टाटा मोटर्स बेचेगी 8 करोड़ से ज्यादा शेयर
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का पब्लिक इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कंपनी 9.57 करोड़ शेयर बेचेगी। ऑफर फॉर सेल के तहत टाटा टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स 8.11 करोड़ शेयर बेचेगी। दूसरे शेयरहोल्डर्स की बात करें तो अल्फा टीसी होल्डिंग 97.16 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I करीब 48.58 लाख शेयर बेचेंगे।
यह भी पढ़ें- सरकार से मिला पनडुब्बी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 साल में 423% चढ़ गए शेयर
टाटा मोटर्स को होगा तगड़ा फायदा
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 850 रुपये पर हैं। वहीं, टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी 7.40 रुपये प्रति शेयर पर खरीदी थी। ऐसे में ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत मिल रहा है कि टाटा मोटर्स को इस आईपीओ से तगड़ा फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।