रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से इस साल शेयर बाजार में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में शामिल है Tata Elxsi के शेयर, इस स्टाॅक ने इस साल अभी तक 37% का रिटर्न दिया है। जबकि अन्य BSE IT स्टाॅक इसी दौरान 27% तक नीचे लुढ़क गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इस तेजी की वजह –
Tata Elxsi के रेवन्यू और प्राॅफिट में इजाफा देखने को मिला है। क्लाॅड बेस्ड प्लेटरफाॅर्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कंपनी ने बड़ी डील की है। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सर्विसेज की मांग ने इस आईटी स्टाॅक की वृद्धि में अधिक मदद की है। वहीं, एक साल पहले इसी क्वार्टर की तुलना में इस आईटी कंपनी का नेट प्राॅफिट 63% बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: 36 पैसे के शेयर ने दिया 6,64,900% का रिटर्न, एक लाख का बना दिया 65 करोड़ रुपये
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, “Tata Elxsi के स्ट्रांग परफार्मेंस करने वाला स्टाॅक है। लगातार 8 तिमाही में इसने शानदार प्रदर्शन किया है। हम उम्मीद करते हैं कि Tata Elxsi की ग्रोथ रेट इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से अधिक रहेगी। बता दें, इस साल इस स्टाॅक ने अभी तक निवेशकों को 36% रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक साल की बात करें तो इस दौरान स्टाॅक का रेट 90.80% चढ़ गया।
स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)