Tata group stock to buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड के शेयर (Tata Power share) रिकवरी के ट्रैक पर लौट रहे हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 227 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, क्लोजिंग प्राइस की बात करें तो 226.20 रुपये है। बता दें कि पिछले साल 8 दिसंबर को शेयर 225.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, टाटा पावर के शेयर ने 7 महीने बाद एक बार फिर इस कीमत को टच किया है।
मार्च के बाद सुधार
इस वर्ष 28 मार्च से टाटा पावर के शेयर में 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह शेयर 28 मार्च 2023 को 183.95 रुपये पर बंद हुआ। कहने का मतलब है कि बीएसई पर पिछले 3.5 महीनों में शेयर 23.36% बढ़ चुका है। इस साल मार्च के अंत से आई तेजी का श्रेय रेटिंग एजेंसियों द्वारा टाटा पावर के आउटलुक में सुधार को दिया जा सकता है।
₹552 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना रह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, 2 दिन में 44% चढ़ा भाव
रेटिंग पर पॉजिटिव खबर
वहीं, अप्रैल के अंत में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा पावर को दिए स्टेबल आउटलुक में बदलाव किया और अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘बीबी+’ कर दिया। बीते 21 जून को इंडिया रेटिंग्स ने टाटा पावर के अतिरिक्त एनसीडी या नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर को रेटिंग दी थी। इसके अलावा हाल ही में क्रिसिल रेटिंग्स ने ऋण पर टाटा पावर के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर को अपनी ‘क्रिसिल एए/स्टेबल’ रेटिंग दी है।
Q4 की कमाई ने भी स्टॉक में तेजी को बढ़ावा दिया। इस साल 5 मई को टाटा पावर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी ने मुनाफे में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान प्रॉफिट बढ़कर 939 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 632 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 12,755 करोड़ रुपये हो गया।
एक ही दिन में ₹247 से टूटकर ₹178 पर आ गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेचो, वर्ना होगा नुकसान
एक्सपर्ट की राय
टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि टाटा पावर 230 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी की स्थिति में है। यह शेयर लुढ़क कर 204 रुपये पर आ सकता है। जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एक्सपर्ट वैभव कौशिक ने कहा कि जैसा कि हम देख सकते हैं, कंपनी ग्रीन एनर्जी के विकास पर लगातार काम कर रही है। हालिया ऑर्डर बुक भी बहुत मजबूत थीं। स्टॉक भी एक साल से कंसॉलिडेशन के दौर में है। अब यह शेयर अगले एक साल में 370 रुपये तक जाने को तैयार है। इस शेयर के लिए 197 रुपये का स्टॉप लॉस रखें।
Drsfinvest की रितु सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान बिजली की खपत में वृद्धि के लाभों के कारण टाटा पावर के शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद है। भारत में बिजली की खपत की मांग सालाना 8 प्रतिशत की भारी दर से बढ़ रही है। इसका फायदा कंपनी के शेयर को मिलेगा। यह शेयर 250 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)