HomeShare Marketटाटा के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची होड़, दो दिन...

टाटा के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची होड़, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट, 55 रुपये है कीमत

ऐप पर पढ़ें

Tata Stock Return: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं, टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर में भी अपर सर्किट लग गया। इस दौरान शेयर की कीमत 5% बढ़कर 55.49 रुपये तक पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर में इंट्रा डे में अपर सर्किट लगा था। हालांकि, बाद में शेयर लुढ़क कर 49.80 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वही, शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 7 अप्रैल 2022 को था। यह शेयर 210 रुपये पर गया था।

कितना है TTML का कर्ज
वित्त वर्ष 2021-22 में TTML पर 19,703.84 करोड़ रुपये का कर्ज था। हाल ही में लोकसभा में दूरसंचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने बताया है कि एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया सहित छह टेलीकॉम कंपनियों पर वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 4.17 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज पर 20,162.04 करोड़ रुपये और TTML पर 19,704 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया पर 1,91,073 करोड़ रुपये और एयरटेल 1,03,408 करोड़ रुपये का कर्ज है। वहीं, रिलायंस जियो पर 42,486 करोड़ रुपये जबकि बीएसएनएल पर 40,400 करोड़ रुपये का कर्ज था। 

₹1 भी नहीं थी इस शयेर की कीमत, अब ₹27 पर आया भाव, निवेशकों को 3515% का जबरदस्त रिटर्न

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
टाटा ग्रुप के शेयर TTML ने निवेशकों को पांच साल में 907 प्रतिशत, तीन साल की अवधि में 2982.78 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है। वहीं, दो साल में 294 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, एक साल की अवधि में निवेशकों को 67 प्रतिशत नुकसान दे चुका है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस कम हुआ है। इस अवधि में नेट लॉस 279.79 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इस तिमाही में नेट लॉस 302.30 करोड़ रुपये था।

RELATED ARTICLES

Most Popular