ऐप पर पढ़ें
Tata group stock: टाटा समूह (Tata group) की कंपनी टाइटन (Titan share) चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे। इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी। टाइटन कंपनी लि. की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन जटिलताओं के बावजूद कंपनी ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क ब्रांड के आभूषणों की उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है। टाइटन ने कहा, ”कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 25 अंतरराष्ट्रीय स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रही है।”
तनिष्क ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर की संख्या को दो से बढ़ाकर सात कर ली है। कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वह अपनी उपस्थिति को और आक्रामक तरीके से बढ़ाना चाहती है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि तनिष्क का लक्ष्य एनआरआई/पीआईओ बाजार में प्रमुख आभूषण ब्रांड बनने का है। आभूषणों के अलावा, टाटा समूह की कंपनी ने पिछले साल दुबई में चश्मा ब्रांड ‘टाइटन आई प्लस’ का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर भी खोला था। कंपनी ने और भी स्टोर खोलने की योजना बनाई है।
शेयरों ने दिया 73,529.98% रिटर्न
टाइटन के शेयरों ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 20 साल में टाइटन का शेयर 104700% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर 3,144 रुपये तक पहुंच गई है। यानी 20 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 10.48 करोड़ रुपये हो जाती। वहीं, पिछले दस सालों में इसने 1255.17% का रिटर्न दिया है। 5 जुलाई 2013 को टाइटन के शेयर 232 रुपये पर थे।