ऐप पर पढ़ें
Tata group stock: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाइटन के शेयर (Titan share) पर फोकस रख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, टाइटन के शेयर में तेजी आने वाली है और इसकी कीमत 3200 रुपये के पार जा सकती है। टाइटन के शेयर आज गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 3,109.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Prabhudas Lilladher ने टाइटन के शेयरों पर 3242 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उन्होंने लिखा है, हम संरचनात्मक रूप से सकारात्मक बने हुए हैं, लेकिन हाल ही में स्टॉक की कीमत में बढ़ोतरी के बाद हमारी रेटिंग को खरीदें से घटाकर एक्युमुलेट कर दिया गया है। टाटा समूह की कंपनी- टाइटन के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने डाउनग्रेड दिया है। कंपनी ने स्टॉक की रेटिंग को अधिक वजन से घटाकर समान वजन कर दिया और टारगेट प्राइस 3,207 रुपये तय किया।
कंपनी के शेयरों का हाल
टाइटन के शेयर आज 3,109.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 2.74% गिरा है। इस साल YTD में यह शेयर 21.10% चढ़ा है। सालभर में टाइटन के शेयरों में 47.16% की तेजी है। पांच साल में यह शेयर 270.48% चढ़ा है। टाइटन के शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 72,668.15% का है। 23 साल में इसकी कीमत 4.27 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। यानी इस दौरान एक लाख का निवेश बढ़कर 7.28 करोड़ रुपये हो जाती।
₹49 से टूटकर 85 पैसे पर आ गया यह शेयर, अब अंबानी खरीद सकते हैं कंपनी, रॉकेट बना शेयर
कंपनी का फ्यूचर प्लान
टाटा समूह की कंपनी टाइटन चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे। इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी। टाइटन कंपनी लि. की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन जटिलताओं के बावजूद कंपनी ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क ब्रांड के आभूषणों की उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है। टाइटन ने कहा, ‘‘कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 25 अंतरराष्ट्रीय स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रही है।’’ तनिष्क ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर की संख्या को दो से बढ़ाकर सात कर ली है। कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वह अपनी उपस्थिति को और आक्रामक तरीके से बढ़ाना चाहती है।’’
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।