HomeShare Marketटाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, एक्सपर्ट बोले- अभी...

टाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, एक्सपर्ट बोले- अभी मत खरीदें, ₹175 तक गिरकर जाएगा भाव 

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इसका असर टाटा ग्रुप के शेयरों (Tata Power) पर भी पड़ा है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को 4 प्रतिशत लुढ़क गया। कारोबार के अंत में यह शेयर 192.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 वीक लो के करीब है। बता दें कि शेयर ने 20 जून 2022 को 190 रुपये के लो को टच किया था। वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि टाटा पावर के शेयर दबाव में हैं और आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का
IIFL Securities के प्रमुख  अनुज गुप्ता के मुताबिक टाटा पावर के शेयर गिरकर 180-175 रुपये के स्तर तक आ सकते हैं। उन्होंने 175 रुपये के स्तर तक इंतजार करने की सलाह दी। मतलब ये कि शेयर की कीमत में अभी 15 रुपये या उससे अधिक तक की गिरावट आ सकती है।

अडानी संकट के बाद एक्शन मोड में LIC, निवेश पर फूंक-फूंक कर रखेगी कदम, जानिए क्या है प्लान

हाल ही में टाटा पावर की फर्म टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MSEDCL) से सोलापुर, महाराष्ट्र में 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। कंपनी को यह परियोजना 18 महीनों के भीतर पूरा करना है। इसके पूरा होने से सालाना करीब 43.29 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा में कमी आने का अनुमान है।

महारात्न कंपनी ने किया हर शेयर पर ₹1.77 डिविडेंड देने का ऐलान, लिस्टिंग के बाद 231% रिटर्न, रिकॉर्ड डेट तय​​​​​​​

कैसे थे दिसंबर तिमाही
दिसंबर तिमाही में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी का नेट प्रॉफिट 121.9% बढ़कर 945.02 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में प्रॉफिट 425.81 करोड़ रुपये था। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 29.5% बढ़कर 14,129.12 करोड़ रुपये हो गई।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular