ऐप पर पढ़ें
Tata group latest news: एयर कंडीशनर और इंजीनियरिंग से जुड़ी टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited) को चालू वित्त वर्ष में तगड़ा घाटा हुआ है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 110.49 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। बता दें कि कंपनी को विदेशी परियोजनाओं के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि वोल्टास के शेयर आज .29% गिरकर 825 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 34% तक चढ़ा है।
पिछले साल हुआ था प्रॉफिट
वोल्टास ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 96.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 11.82 प्रतिशत बढ़कर 2,005.61 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,793.59 करोड़ रुपये थी।
74% लुढ़क कर 11 रुपये पर आया यह शेयर, दो दिन में 40% चढ़ा भाव, इस खबर का हुआ असर
कंपनी का खर्च 17% बढ़ा
इस दौरान उसका कुल खर्च 17.89 प्रतिशत बढ़कर 1,946.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,651.27 करोड़ रुपये था। वोल्टास ने अपने वित्तीय विवरण की जानकारी साझा करते हुए कहा, ”विदेशी परियोजनाओं पर किए गए 137 करोड़ रुपये के प्रावधान के कारण बीती तिमाही में उसको घाटा हुआ।”