ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने इस साल के लिए तगड़ी योजना बनाई है। एयर इंडिया 2023 में 4200 से अधिक केबिन क्रू और 900 पायलटों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है। केबिन क्रू को 15 हफ्ते तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान सिक्योरिटी और सर्विस स्किल आदि के बारे में बताया जाएगा।
बता दें कि एयर इंडिया ने 1900 से अधिक केबिन क्रू को काम पर रखा था। पिछले सात महीनों (जुलाई 2022-जनवरी 2023 ) के दौरान 1,100 से अधिक केबिन क्रू को प्रशिक्षित किया गया है और पिछले तीन महीनों में लगभग 500 केबिन क्रू को एयरलाइन द्वारा उड़ान भरने के लिए जारी किया गया है।
बहरहाल, ये खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से कुल 470 बड़े और छोटे आकार के विमान खरीदने की घोषणा की है। इसमें अमेरिका की कंपनी बोइंग से 220 विमान का ऑर्डर भी शामिल हैं।
इंडिगो की भी चल रही बात: इस बीच, एयर इंडिया की कॉम्पिटिटर और देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो, एयरबस से कई विमानों को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। फ्रांसीसी वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायेर ने ये जानकारी दी है। डील को लेकर एयरबस के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को कहा कि कंपनी लगातार एयरलाइंस के साथ बातचीत करती रहती है लेकिन उन्होंने डिटेल जानकारी देने से मना कर दिया है।